आ गया है दमदार इंजन पावर के साथ Powertrac Euro 50 Plus Next ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 04-Mar-2023
आ

Powertrac Euro 50 Plus Next ये ट्रैक्टर आता है दमदार इंजन क्षमता के साथ। हमारे इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सारी जानकारी प्रदान करने वाले है।

Powertrac Euro 50 Plus Next इंजन क्षमता 

पॉवरट्रैक ने इस ट्रैक्टर के इंजन में नई तकनीक का इस्तेमाल किया है इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में 55 HP श्रेणी का इंजन कंपनी प्रदान करती है ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 2932cc है और ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर प्रदान किए है। 

Powertrac Euro 50 Plus Next Tractor Features And Specification

  • ट्रैक्टर में एयर फ़िल्टर टाइप आयल बाथ है। 
  • ट्रैक्टर के इंजन को ठंडा रखने के लिए ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। 
  • Powertrac Euro 50 Plus Next ट्रैक्टर में ड्यूल डायाफ्राम क्लच दिया गया है जिससे ट्रैक्टर में अच्छा कण्ट्रोल मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में 12 फॉरवर्ड और 3 रिवर्स गियरबॉक्स दिए गया है और गियर्स लीवर की पोजीशन साइड में दी गयी है। जिससे आपको ज्यादा स्पीड विक्लप मिलते है। 
  • ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन टाइप fully कोंस्टेंट mesh है। 
  • 11.3ट्रैक्टर की स्पीड की बात करे तो ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड 30.8 किलोमीटर प्रति घंटे है और ट्रैक्टर की रिवर्स स्पीड 11.3 किलोमीटर प्रति घंटे है। 
  • ब्रेक्स की बात करे तो इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए ब्रेक कंपनी प्रदान करती है और पार्किंग ब्रेक मैकेनिकल पॉल रैचेट टाइप का है। 
  • स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग मिलता है। 
  • पीटीओ की बात करे तो ट्रैक्टर में 540 आरपीएम स्पीड वाला पीटीओ मिलता है। पीटीओ में 6 splines शाफ़्ट दी गयी है। 
  • विकल्प में 540 आरपीएम पावर वाला MRPTO भी है जो 1800 चक्रो पर उत्कर्ष्ट प्रदर्शन करता है। 
  • हाइड्रोलिक्स टाइप की बात करे तो ट्रैक्टर में SENSI - 1LIFT इस ट्रैक्टर में दी गयी है। 
  • ट्रैक्टर की वजन उठाने की क्षमता 2000 किलोग्राम तक है। 
  • हाइड्रोलिक्स कनेक्शन के लिए ट्रैक्टर में Quick रिलीज़ कौपलेर दिए गए है। 
  • Powertrac Euro 50 Plus Next ट्रैक्टर टायर साइज की बात करे तो ट्रैक्टर में अगले टायर 7.5x16 के दिए गए है और पिछले टायर 16.9x28 साइज के दिए गए है। 
  • Axel की बात करे तो ट्रैक्टर में फ्रंट एक्सेल फिक्स्ड type का दिया गया है और रियर एक्सेल इन बोर्ड रिडक्शन और हेलिकल बैल पिनियन के साथ दिए गए है। 
ये भी पढ़ें: Farmtrac 45 Powermaxx है 50 HP श्रेणी में दमदार ट्रैक्टर

ट्रैक्टर का वजन और डाइमेंशन्स 

  • ट्रैक्टर में कुल वजन 2295 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3655mm, कुल चौड़ाई 1845mm और कुल ऊंचाई 2400mm है। 
  • ट्रैक्टर के ट्रैक की चौड़ाई की बात करे तो ट्रैक्टर के फ्रंट टायरों के बिच ट्रैक की चौड़ाई 1345mm है और रियर टायरों के बिच ट्रैक की चौड़ाई 1440mm है। 
Powertrac Euro 50 Plus Next ट्रैक्टर की कीमत 7.25- 8.0 लाख रूपए तक है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts