दमदार इंजन क्षमता के साथ आता है मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर

By : Tractorbird News Published on : 26-Jan-2023
दमदार

ट्रैक्टर में इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 46 HP श्रेणी का इंजन देखने को मिलता है। ट्रैक्टर में  SIMPSONS S325.5 TIII A इंजन दिया गया है। शक्तिशाली इंजन इस ट्रैक्टर  में आपको मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलेंडर दिए गए है। 2700 cc क्यूबिक कैपेसिटी वाला इंजन इस ट्रैक्टर में दिया गया है। इंजन में Fuel Injection के लिए Inline पंप दिया गया है। 

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिया गया है। 
  • ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Partial कांस्टेंट mesh ट्रांसमिशन मिलता है। 
  • ट्रैक्टर में कुल 10 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियरबॉक्स दिए गए है। 
  • टायर डाइमेंशन्स की बात करे तो 6.00 x 16 (15.24 cm x 40.64 cm) के आगे के टायरों का आकर और 13.6 x 28 (34.54 cm x 71.12 cm) पीछे के टायरों का आकर दिया गया है। ऑप्शन में 14.9 x 28 (37.84 cm x 71.12 cm) के ले सकते है। 
  • ट्रैक्टर की फॉरवर्ड  स्पीड रेटेड आरपीएम पर 32.4 किलोमीटर प्रति घंटे है।
  • ट्रैक्टर में पीटीओ भी अच्छी स्पीड वाला मिलता है जिससे कल्टीवेटर, थ्रेशिंग मशीन अच्छी स्पीड में चला सकते है। 
  • ट्रैक्टर में Quadra पीटीओ दिया गया है 6 स्प्लिनेड शाफ़्ट वाला इसमें पीटीओ है। पीटीओ की स्पीड 540 आरपीएम है जो 1906 ERPM पर मिलती है। 
  • इस ट्रैक्टर में हाइड्रोलिक्स लिफ्टिंग कैपेसिटी 1700 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर में Multi डिस्क तेल में डूबे हुए ब्रेक्स आपको मिलते है। 
  • स्टीयरिंग टाइप की बात करे तो ट्रैक्टर में आपको Manual स्टीयरिंग और Power स्टीयरिंग के दो विक्लप मिलते है। 
  • ट्रैक्टर में 12 V, 80 Ah की बैटरी आपको मिलती है। और 12 V, 36 A का इसमें अल्टरनेटर दिया गया है। 
  • ट्रैक्टर की कुल लम्बाई (Overall Length) 3505 mm, कुल चौड़ाई (Overall Width) 1660 mm और कुल उचाई (Overall Height) 2200 mm मिलती है। 
  • ट्रैक्टर का व्हीलबेस 1935 mm का इस ट्रैक्टर में आता है। 
  • ट्रैक्टर का कुल वजन (Total Weight) 2000 किलोग्राम है। 
  • ट्रैक्टर के ईंधन टैंक की कैपेसिटी 47 लीटर इस ट्रैक्टर में दी गयी है जिससे आप लम्बे समय तक खेत पर काम कर सकते है।  
ये भी पढ़ें: अच्छी किफ़ायत और इंजन शक्ति वाला ट्रेक्टर 

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट की कीमत कितनी है ?

मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट एक 46 एचपी ट्रैक्टर है जो 6.95-7.45 लाख* रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

किसान भाइयों ट्रैक्टर बर्ड की इस पोस्ट में आपको मैसी फर्ग्यूसन 245 स्मार्ट ट्रैक्टर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानकारी दी गई है। यदि आप इसके अलावा मैसी फर्ग्यूसन या अन्य कंपनी के ट्रैक्टर मॉडल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो ट्रैक्टर बर्ड  की वेबसाइट पर सर्च कर सकते हैं। आपको वेबसइट पर सारी जानकारी मिलेगी।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad