महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जुलाई 2024 की सेल्स रिपोर्ट में घरेलू बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया

By : Tractorbird News Published on : 04-Aug-2024
महिंद्रा

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जुलाई 2024 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है। महिंद्रा कंपनी का जुलाई के महीने में बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने इस महीने घरेलू बिक्री में 6% प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 61% प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया है। 

महिंद्रा कंपनी द्वारा जारी अपने बिक्री आंकड़ों के मुताबिक, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जुलाई 2024 में ट्रैक्टरों की घरेलू बिक्री में 6% प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। 

महिंद्रा कंपनी ने जुलाई 2024 में 25,587 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा है। वहीं, विगत वर्ष इसी महीने में 24,168 इकाइयों की बिक्री की गई थी।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की निर्यात बिक्री की बात करें तो महिंद्रा कंपनी ने जुलाई 2024 में 1622 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री दर्ज की है। वहीं, जुलाई 2023 में 1007 ट्रैक्टरों को भारत से बाहर बेचा गया था।

अगर हम महिंद्रा ट्रैक्टर्स की जुलाई माह की कुल बिक्री की बात करें, तो कंपनी ने कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टरों बिक्री में 8% फीसदी इजाफा हांसिल किया है। 

महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जुलाई 2024 में 27,209 ट्रैक्टरों की बिक्री की है। वहीं, पिछले वर्ष इसी माह में 25,175 यूनिट्स की ही बिक्री की गई थी।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जुलाई 2024 में अपने शानदार बिक्री प्रदर्शन को लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कृषि उपकरण क्षेत्र के अध्यक्ष, हेमंत सिक्का ने कहा कि “हमने जुलाई 2024 के दौरान घरेलू बाजार में 25,587 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6% प्रतिशत की वृद्धि है। 

जुलाई के महीने में दक्षिण-पश्चिम मानसून बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ा है, मध्य, पश्चिमी और दक्षिणी राज्यों में अधिशेष बारिश हुई है। 

वहीं, बिहार, हरियाणा, पंजाब एवं पूर्वी यूपी और झारखंड के कुछ इलाके अभी भी कम बारिश की श्रेणी में हैं। 

पूरे भारत में खरीफ की बुवाई में काफी प्रगति हुई है, जिससे किसानों की भावनाओं में सुधार हुआ है। गेहूं और आलू की ऊंची फसल की कीमतों और सभी प्रमुख खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में बढ़ोतरी ने किसानों की भावनाओं को और बढ़ा दिया है। 

आने वाले महीनों में बारिश की प्रगति पर नजर रखी जा सकती है।

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad