VST Tillers Tractors Ltd. Launches Series 9 Compact Tractors

By : Tractorbird News Published on : 10-Aug-2023
VST

कृषि उपकरण निर्माता वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने 9 अगस्त को छह नए मॉडलों में कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों की अपनी सीरीज 9 रेंज लॉन्च की जो कंपनी की एक अहम उपलब्धि है। 

18 एचपी से ऊपर के कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों की सीरीज 9 रेंज का लक्ष्य देश में 4WD कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर सेगमेंट में अपनी अग्रणी स्थिति स्थापित करना है। ट्रैक्टरों की इस नई श्रृंखला को कंपनी ने अपने खुद के प्लांट होसुर में तैयार किया है। 


VST Tillers ट्रैक्टर्स ने अपनी नई सीरीज 9 में 6 नए मॉडल लॉन्च किए है। ये नए मॉडल 18 hp से 36 hp में इस महीने के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएंगे। इन ट्रैक्टरों के नाम 9 से शुरू है जैसे की VST 918 ( 18.5 hp ),


सीरीज 9 VST की एक एडवांस कॉम्पैक्ट रेंज है। इन ट्रैक्टरों का निर्माण अत्याधुनिक तकनीकी से किया गया है जिससे की किसानों को कार्य करने में आसानी हो सके। इस नयी सीरीज का निर्माण खास कर बागवानी, बागों, पारंपरिक खेती और ढुलाई जैसे अन्य कार्यों के लिए किया गया है। ये नयी सीरीज आकांक्षी किसानों की सभी जरूरतों को पुरा करेगी।

इस सीरीज के ट्रैक्टरों के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इस नई सीरीज में आधुनिक फीचर्स है। इन ट्रैक्टरों में बहुत सारे नए फीचर्स है जैसे की स्वतंत्र पीटीओ , MID पीटीओ, रिवर्स पीटीओ, फुल्ली सिंक्रोमेश गियरबॉक्स, इलेक्ट्रो - हाइड्रोलिक्स कंट्रोल्स (EHC) इनके अलावा कई ट्रैक्टर मॉडलों में ड्यूल ट्रैक का भी ऑप्शन है।


इस सीरीज की नई एडवांस तकनीकी चालक को अच्छा कण्ट्रोल और आराम प्रदान करेंगी। ट्रैक्टर्स में इलेक्ट्रो - हाइड्रोलिक्स कंट्रोल्स (EHC) फीचर होने से चालक एक बटन दबा कर उपकरणों को नियंत्रित कर सकता है। इन ट्रैक्टरों का narrow ट्रैक और छोटा टर्निंग रेडियस चालक को कम जगह में ट्रैक्टर को घुमाने की अनुमति देता है। 

Join TractorBird Whatsapp Group

Categories

Similar Posts

Ad