न्यू हॉलैंड कंपनी के ये 2 ट्रैक्टर है बागवानी के बादशाह

न्यू हॉलैंड कंपनी के ट्रैक्टर किसानो के बीच  में बहुत लोकप्रिय बने हुए है। कंपनी के ट्रैक्टर बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ आता है। न्यू हॉलैंड के ट्रैक्टर कम डीज़ल की खपत में अच्छा काम करने के लिए जाने जाते है।

1. न्यू हॉलैंड SIMBA 30

न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर में 29 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की 2800 रेटेड आरपीएम पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता है। ट्रैक्टर में एयर क्लीनर Dry Type with Clogging सेंसर के साथ दिया गया है। ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में Sliding Mesh, Side Shift ट्रांसमिशन आपको मिल जाता है।

न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 9 Forward  + 3 Reverse गियर्स इस ट्रैक्टर में आते है। न्यू हॉलैंड SIMBA 30 ट्रैक्टर PTO HP  22.2 HP है।

2. न्यू हॉलैंड SIMBA 20

न्यू हॉलैंड SIMBA 20 आकर्षक डिज़ाइन के साथ आता है। इस ट्रैक्टर का साइज छोटा है जिससे की आप आपने बागवानी के बागों में आसानी से कार्य कर सकते है। न्यू हॉलैंड SIMBA 20 ट्रैक्टर में आपको 17 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है जो की सिंगल सिलिंडर के साथ आता है।

इस ट्रैक्टर में आपको आयल बाथ तय का एयर फ़िल्टर मिल जाता है। साथ ही इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में आपको 9 forward  +3 Reverse  गियर्स आपको मिल जाता है इस ट्रैक्टर में आपको sliding mesh, साइड शिफ्ट ट्रांसमिशन मिल जाता है।

सोनालीका Rx 50 4WD ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन