मत्स्यपालन के लिए आर्टिफिशियल पौंड बनाने के लिए सरकार दे रहीं सब्सिडी
ये योजना किन राज्यों में लागु है।
सरकार राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश और झारखंड जैसे कई राज्यों में तालाब निर्माण के लिए अनुदान देती है। इन राज्यों में किसानों को तालाब के निर्माण से काफी ज्यादा फायदा होता है।
मछलियों का फीड प्रबंधन
मछलियों का फीड या चारा एग्रीकल्चर शॉप पर या नजदीकी कृषि विभाग से आसानी से मिल जाता है। वहां जा कर आप आसानी से फीड या चारा खरीद सकते हैं।
तालाब बनाने में कितना खर्च आता है ?
तालाब का खर्च साइज और आयतन पर निर्भर करता है। अगर तालाब छोटा है, तो तालाब बनाने में खर्च करीब 1 लाख रुपए आता है लेकिन अगर तालाब बड़ा और ज्यादा आयतन वाला है तो तालाब बनाने में दो से ढाई लाख रुपए का खर्च आता है।
अनुदान कहाँ से प्राप्त होगा ?
तालाब निर्माण पर अनुदान लेने के लिए आप अपने राज्य के कृषि विभाग या मत्स्यपालन विभाग की वेबसाइट पर जाएं। भारत के ज्यादातर राज्यों में तालाब निर्माण पर अनुदान दिया जाता है। अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।