टमाटर के बाद अब प्याज की बारी 67 रुपये किलो हुआ भाव
महंगाई से आम जनता परेशान
देश में महंगाई से आम जनता परेशान हो गई है. टमाटर के बाद अब प्याज की कीमतें लोगों को रुला रही हैं. हालांकि, केंद्र सरकार प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बहुत कोशिश कर रही है.
किस राज्य में बिक रही है सबसे ज्यादा महंगी प्याज?
डिपार्टमेंट्स ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की साइट के मुताबिक, अभी मिजोरम में देशभर से महंगा प्याज मिल रहा है. यहां के लांगतलाई जिले में एक किलो प्याज की कीमत 67 रुपये हो गई है.
40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगायी गयी है
केंद्र सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बहुत कोशिश कर रही है. उसने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है. ताकि, देश में प्याज के स्टॉक को बढ़ाया जा सके, जिससे मार्केट में प्याज की किल्लत न हो.
बढ़ रही हैं प्याज की कीमतें
सरकार को उम्मीद है कि उसके इस कदम से प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी. लेकिन ऐसा होता हुआ दिख नहीं रहा है. कीमतें धीरे- धीरे और बढ़ती ही जा रही हैं.
मशरूम की खेती ने बदली महिला की किस्मत कमाए 15 लाख रुपए