सर्दियों के मौसम में उगाये जाने वाली प्रमुख चारा फसलें
सर्दी में उगाई जाने वाली चारा फसलें
सर्दी या रबी के मौसम में भारत में मुख्य रूप से बरसीम, जई आदि चारा फसलें लगाई जाती है। इस वेब स्टोरी में आप इन फसलों के उत्पादन से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी के बारे में जानेगे।
बरसीम और जई की खेती के लिए किस प्रकार की जलवायु चाहिए?
बरसीम हरे चारों में अपने गुणों द्वारा दुधारू पशुओ के लिए प्रसिद्ध हैI उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्रों में मक्का या धान के बाद रबी की फसल में बरसीम की खेती की जाती है।
बुवाई के लिए खेत की तैयारी
खरीफ की फसल के बाद बरसीम और जई की बुवाई की जाती है पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से करने के बाद 2 से 3 जुताइयां देशी हल या कल्टीवेटर से करके खेत को भुरभुरा बना लेना चाहिएI
जई के बीज की बुवाई और बुवाई का समय
जई की बुवाई दो समय में की जाती है समय पर बुवाई अक्टूबर के प्रथम पखवारा से नवम्बर के प्रथम पखवारा तक की जाती है तथा देर से बुवाई करने पर नवम्बर का अंतिम सप्ताह माना जाता हैI
योगी सरकार गन्ने के रेट में करेगी बढ़ोतरी, 45 लाख किसानों को होगा फायदा