Captain 200 DI 20 HP श्रेणी में जबरदस्त ट्रैक्टर
कैप्टन ट्रैक्टर कंपनी मिनी ट्रैक्टर बनाती है। इस कंपनी के मिनी ट्रैक्टरों का किसान अपनी बागवानी के कार्यो में करते है।
Captain 200 DI ट्रैक्टर की इंजन पावर?
ये ट्रैक्टर आपको 20 hp की इंजन पावर के साथ मिलता है। साथ ही इंजन में 1 सिलिंडर दिया गया है और इसकी क्यूबिक कैपेसिटी 895 cc है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स के साथ सिंक्रोमेश ट्रैक्टर दिए गए है। इस ट्रैक्टर में पीटीओ में 4+1 गियर का ऑप्शन मिलता है।
Captain 200 DI ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.13-3.59 लाख रूपए तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
न्यू हॉलैंड सिम्बा 20 4WD सुपर ट्रैक्टर बागवानी के लिए वरदान
Click Here