सोनालिका कंपनी का ये ट्रैक्टर 42 HP के इंजन के साथ में आता है। ट्रैक्टर के इंजन में 3 सिलिंडर आपको मिल जाते है। 35.7 HP का शक्तिशाली पीटीओ इस ट्रैक्टर में आपको मिल जाता है।
Sonalika DI 750 III
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 55 एचपी का इंजन आपको देखने को मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 43.58 एचपी है।
Sonalika DI 60 Sikander DLX TP
ये ट्रैक्टर सोनालिका कंपनी का दमदार ट्रैक्टर है जो की 60 HP की इंजन पावर के साथ में आता है। साथ ही इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 51.6 HP है इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स आपको देखने को मिल जाते है।
Sonalika DI 35
इस ट्रैक्टर में आपको 39 HP का 3 सिलिंडर वाला इंजन मिल जाता है। इस ट्रैक्टर की पीटीओ पावर 34 एचपी है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड के लिए गियर्स मिल जाते है।
Sonalika Tiger DI 50
सोनालिका कंपनी का ये ट्रैक्टर 52 एचपी श्रेणी के इंजन के साथ में आता है इसमें आपको44 एचपी की पीटीओ पावर मिल जाती है।
Kubota MU4501 - 4WD ट्रैक्टर के बारे में संपूर्ण जानकरी