सोनालिका डीआई 740 4WD ट्रैक्टर से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी
किसानों को इस कंपनी के ट्रैक्टर बहुत पसंद आते है।इसी कड़ी में कार्य करते हुए कंपनी ने किसानों के लिए सोनालिका डीआई 740 4WD ट्रैक्टर का निर्माण किया है।
ट्रैक्टर की इंजन पावर क्या है?
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 42 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में 4 सिलिंडर आपको मिल जाते है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस ट्रैक्टर में कांस्टेंट मेश ट्रांसमिशन आपको देखने को मिल जाता है। ट्रैक्टर में सिंगल और ड्यूल क्लच आपको दोनों मिल जाते है।ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिल जाते है।
ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 7,78,000 तक है कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
किसानों की पसंद जॉन डियर 5045 D ट्रैक्टर - मूल्य, स्पेसिफिकेशन और सुविधाएँ