ACE कंपनी के ट्रैक्टर भारत के किसानों के बीच अच्छा कार्य करने के लिए जाने जाते है। बेहतरीन परफॉर्मेंस और शक्तिशाली इंजन के साथ में कंपनी इन ट्रैक्टरों का निर्माण करती है।
इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर के इंजन में 45 HP पावर का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है।
कंपनी के इस ट्रैक्टर में 8 Forward + 2 Reverse गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। ACE का यह ट्रैक्टर 280 MM Dry Type Dual क्लच में आता है और इसमें Direct Rear Axle टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है।
ACE DI 450 Star ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 6.40 लाख से 6.90 लाख रुपये तक है।