4087 सीसी और 100 एचपी का शक्तिशाली ट्रैक्टर preet 10049 4WD

यह ट्रैक्टर किसानों की खेती के लिए सुगम माना जाता है ,इसीलिए किसानों के लिए इस ट्रैक्टर को कम कीमत पर पेश किया गया है।

Preet 10049 यह 4 व्हील ड्राइव ट्रैक्टर है। प्रीत 10049 ट्रैक्टर में 4 सिलिंडर वाला NA इंजन भी आता है। इस ट्रैक्टर की 100 एचपी और 85 पीटीओ एचपी है।

यह ट्रैक्टर 4 सिलिंडर के साथ आता है ,साथे ही इसका इंजन आरपीएम 2200 है। प्रीत 10049 का यह ट्रैक्टर 4087 सीसी इंजन द्वारा संचालित है।

प्रीत 10049 4wd ट्रैक्टर के फॉरवर्ड गियर की गति 40.25 किलोमीटर प्रति घंटा है। साथ ही रिवर्स गियरों की संख्या 23.63 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Preet 10049 ट्रैक्टर की कीमत छोटे और सीमान्त किसानों की आर्थिक स्तिथि को ध्यान में रखते हुए निर्धारित की गयी है।

Tractor lena ho toh tractobird se...

ट्रैक्टर और ऑफर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें