किसान भाई सितंबर महीने में इन सब्जियों की खेती से कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
आज हम आपको सितबंर माह में उगने वाली सब्जियों के विषय में जानकारी देने जा रहे हैं, जिसकी खेती कर आप काफी मोटा मुनाफा उठा सकते हैं।
बैंगन की खेती के लिए रेतीली दोमट मृदा सबसे उपयुक्त मानी जाती है। इसके लिए बेहतर जल निकास वाली मृदा बेहतर होती है, जो बैंगन के उत्पादन को काफी बेहतर करती है।
ब्रोकली दिखनें में गोभी की भांति होती है। परंतु, इसका रंग हरा होता है। इसके स्वास्थवर्धक गुणों की वजह से भारतीय बाजार में इसकी बहुत मांग रहती है।
गाजर की मांग आने वाली सर्दी में बाजार में काफी बढ़ जाती है। किसान भाई ऐसे में सितंबर माह में गाजर की बुवाई कर आगामी आने वाले दो महीने तक इसको बेच सकते हैं।
सितंबर का महीना मिर्च की खेती के लिए काफी उपयुक्त माना जाता है। मिर्च को पकने में 70 से 90 दिन का वक्त लगता है।
Tractor lena ho toh tractobird se...
ट्रैक्टर और ऑफर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें