किसानों के लिए खुशख़बरी मल्टीक्रॉप थ्रेसर पर मिलेगा अनुदान का लाभ
किसानों को सस्ती कीमत पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "कृषि यंत्र अनुदान योजना" चलाई जा रही है।
– SMAM योजना के अंतर्गत किसानों को विभिन्न मशीनों पर 40,000 से 50,000 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।
किसान के नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए, या संयुक्त परिवार में उसका नाम राजस्व रिकॉर्ड में होना चाहिए।
– किसान का जनाधार कार्ड
– - खेत की छह माह से पुरानी न हो ऐसी जमाबंदी की नकल
– - ट्रैक्टर चालित यंत्र के लिए ट्रैक्टर का पंजीयन प्रमाण पत्र (आरसी)
किसान सब्सिडी के लिए राजस्थान सरकार के "किसान साथी" पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/Rajkisanweb/Kisan) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Title 2
खेती को आसान और उत्पादक बनाने वाले आधुनिक कृषि यंत्र
Click Here