HAV 50 S1 ट्रैक्टर आधुनिक युग का नया ट्रैक्टर

HAV 50 S1 भारत में बैटरी पैक के बिना एकमात्र हाइब्रिड ट्रैक्टर तकनीक दी गयी है, जो कई ईंधन विकल्पों पर चलने की क्षमता रखती है।

– HAV 50 S1 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इंजन 48 hp शक्ति के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ डिज़ाइन किया गया है।

– HAV 50 S1 ट्रैक्टर की फ्रंट की बात करे तो इसमें क्रोम के साथ बैच आता है।

– HAV 50 S1 ट्रैक्टर में बड़ा एयर क्लीनर दिया हुआ है जिससे ट्रैक्टर का इंजन ज्यादा हवा लेता है और ज्यादा शक्ति प्रदान करता है।

HAV 50 S1 ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करे तो ये आपको 9.99 -10 लाख रूपए तक की बाजार कीमत में मिलता है।

बबूल के पेड़ से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी