इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर मोंट्रा ई-27 से डीज़ल का खर्च होगा ख़तम

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों का निर्माण भी भारत में चालू हो गया है जिससे की किसानों को डीज़ल का खर्च कम होगा।

– मोंट्रा ई-27 एक बहुत आकर्षक और शक्तिशाली ट्रैक्टर है। मोंट्रा ई-27 ट्रैक्टर एक सफल ट्रैक्टर था।

मोंट्रा ई-27 इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर शक्तिशाली 27 HP की पावर के साथ में आता है।

लेक्ट्रिक ट्रैक्टर मोंट्रा ई-27 के ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Side शिफ्ट गियर्स देखने को मिलते हैं जिसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर्स मिलते हैं।

– टॉगल टाइप ड्यूल स्पीड वाली पीटीओ मॉडल इस ट्रैक्टर में आपको मिलते हैं। पीटीओ की स्पीड 540 & 1000 आरपीएम दी गयी है।

– इस ट्रैक्टर की बैटरी के कार्य करने का समय मिट्टि की साथी और कार्य कर निर्भर करती है।

पूसा कृषि विज्ञान मेला 2025 - किसानों को मिलेंगे उन्नत किस्मों के बीज