Swaraj Code ट्रैक्टर के बारे में जानिए सम्पूर्ण जानकारी

Swaraj Code एक शानदार और शक्तिशाली ट्रैक्टर है, ये ट्रैक्टर आपनेहाई-टेक फीचर्स, किफायती दाम और आर्थिक माइलेज गारंटी के साथ लॉन्च हुआ है।

– Swaraj Code ट्रैक्टर शानदार इंजन शक्ति के साथ में आता है, इस ट्रैक्टर से सभी कार्य आसानी से किए जा सकते है।

– Swaraj Code ट्रैक्टर में Clutch सिस्टम की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको सिंगल क्लच टाइप का मिलता है।

– ट्रैक्टर की Lifting कैपेसिटी 220 किलोग्राम जो की Lower Link एंड्स पर इस ट्रैक्टर में मिलती है।

Swaraj Code ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 2.62-2.68 लाख रूपए तक आपको मिलती है।

SHAKTIMAN रोेटरी स्लेशर मशीन क्या है ?