सरकार दे रही है इनकी खेती करने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी
कौनसी सरकार दे रही है सब्सिडी
बिहार सरकार सिर्फ कटहल की खेती पर ही सब्सिडी राशि नहीं दे रही है, बल्कि अन्य बागवानी फसलों की खेती के ऊपर भी बंपर अनुदान दे रही है.
बागबानी खेती करने पर भी मिल रही है सब्सिडी
नीतीश सरकार का मानना है कि पारंपरिक फसलों के साथ- साथ अगर प्रदेश के किसान बागवानी की खेती करते हैं, तो उनकी आमदनी बढ़ जाएगी.
बागबानी विकास मिशन
बिहार सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कटहल का रकबा विस्तार करने का प्लान बनाया है.
कैसे उठाएं सब्सिडी का लाभ?
बिहार सरकार सिर्फ कटहल की खेती पर ही सब्सिडी राशि नहीं दे रही है, बल्कि जामुन का रकबा भी बढ़ाना चाहती है. इसके लिए किसानों को आधिकारिक वेबसाइट http://horticulturebihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
इकाई लागत 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयरकी है निर्धारित
कटहल की तरह जामुन की खेती के लिए भी बिहार सरकार ने इकाई लागत 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर निर्धारित की है. अगर किसान भाई एक हेक्टेयर में जामुन की खेती करते हैं, तो उन्हें 60 हजार रुपये के ऊपर 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलगी.
जानें किस राज्य में मिल रही है आंवला पर बम्पर सब्सिडी