भिंडी की खेती ने बदली किसान की किस्मत कमाएं लाखों रुपए
भिंडी बेचकर हुए मालामाल
टमाटर और हरी सब्जियां बेच कर कई किसान करोड़पति व लखपति बन गए हैं. इन्हीं किसानों में से एक हैं, बिहार के रहने वाले किसान रामविलास साह, जो भिंडी बेचकर मालामाल हो गए हैं.
रामविलास साह के मालामाल होने की कहानी
रामविलास भिंडी की खेती से साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं. महीने में वे एक लाख रुपये से अधिक की भिंडी बेचते हैं. उनका कहना है कि व्यापारी खेत में ही आकर उनसे भिंडी खरीद लेते हैं. इस महंगाई में उन्होंने भिंडी बेचकर मोटी कमाई की है.
6 महीने में की 10 लाख रुपए की कमाई
रामविलास साह पहले राजस्थान में मजदूरी का काम करते थे. करीब आज से 10 साल पहले वे छठ पूजा पर गांव आए थे. अभी वे एक एकड़ में भिंड़ी की फसल लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि वे एक एकड़ में भिंडी उगाकर महज 6 महीने में ही 10 लाख रुपये की कमाई कर लेते हैं.
किसानों को कर रहे हैं प्रेरित
किसान रामविलास साह नेअपने खेत में 6 महिलाओं को रोजगार भी दे रखा है. ये महिलाएं खेत में एक दिन बीच कर भिंडी तोड़ती हैं. अब वे दूसरे किसानों को भी भिंडी की खेती करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
बिहार सरकार दे रही है इनकी खेती करने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी