किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती में हाथ आजमा रहे हैं. रमेश विठ्ठलराव अपने 5 एकड़ जमीन में पिछले चार सालों से पारंपरिक खेती छोड़ आधुनिक तरीके से धनिया की खेती कर रहे हैं. इससे वह अब तक 1 करोड़ रुपये की कमाई कर चुके हैं.
पारम्परिक खेती से नहीं हो रहा था लाभ
लातूर जिला महाराष्ट्र का सूखा प्रभावित क्षेत्र में गिना जाता है. पारंपरिक खेती से यहां के किसानों को मनचाही कमाई नहीं हासिल हो पाती है. कई बार किसानों के लिए अपनी फसल की लागत निकालना मुश्किल हो जाता है.
इस साल की 16 लाख की कमाई
रमेश ने साल 2019 से उन्होंने धनिया की खेती की शुरुआत की थी.इस साल उन्होंने इससे 16 लाख 30 हजार रुपयों की कमाई कर ली है.
पहले करते थे अंगूर की खेती
रमेश बताते हैं कि साल 2015 में मैंने अपने 3 एकड़ खेत में अंगूर का बगीचा लगाया था. इससे उन्हें कुछ खास मुनाफा हासिल नहीं हुआ. फिर साल 2019 में धनिया की खेती शुरू की. पहले ही साल में 25 लाख मुनाफा हुआ.
धनिया की खेती से खरीदा घर और गाडी
रमेश बताते हैं कि पिछले 5 सालों में मुझे इस धनिया की खेती से लगभग 1 करोड का मुनाफा मिला. इन मिले हुए पैसों से मैंने एक SUV कार और घर भी खरीद लिया.
भिंडी की खेती ने बदली किसान की किस्मत कमाएं लाखों रुपए