ACE कंपनी के VEER 20 ट्रेक्टर लाइए खेती के सभी कामों को आसान बनाइए
ऐस वीर 20 ट्रैक्टर आकार में कॉम्पैक्ट, सुविधाओं में नवीन और 15 एचपी इंजन पावर का ट्रैक्टर है, जो की बागवानी के साथ साथ खेती के विभिन्न अनुप्रयोगों में मदद करता है।
ACE VEER 20 बागवानी के कार्यों के लिए तैयार किया गया है। इस ट्रेक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रेक्टर में आपको 15 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है।
ACE VEER 20 ट्रैक्टर की Engine Power ?
ट्रांसमिशन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर में आपको ड्राई फ्रिक्शन प्लेट वाला क्लच भी मिल जाता है साथ ही इस ट्रैक्टर के गियरबॉक्स में कंपनी ने 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियर्स भी इसमें प्रदान किए है।
ACE VEER 20 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
भारत में इस ट्रैक्टर की कीमत की बात करे तो इस ट्रैक्टर की कीमत 3.30-3.60 लाख रूपए है। इस ट्रैक्टर की कीमत में आपको कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिल जाता है।
ACE VEER 20 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
MAHINDRA 595 DI TURBO – Features, Specification and Price