सब्जियों के बाद अब मसालों की बारी हल्दी के रेट सुनकर सभी हुए दंग

कई सालों से किसान थे परेशान

हल्दी के भाव में आ रही गिरावट के कारण हल्दी उत्पादक किसान निराश थे. 10 सालों के बाद किसानों को हल्दी पर अच्छी कीमत मिल रही है.

जीरे के दाम में हुई बढ़ोत्तरी 

टमाटर की कीमतों के बाद जीरा की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. जीरा अब 60 हजारी बन चुका है. जीरा के बाद अब हल्दी की कीमतों में भारी इजाफा दर्ज किया जा रहा है.

अब हल्दी के दाम छुएंगे आसमान 

हल्दी के अच्छे दाम मिलने के कारण किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. अगर व्यापारियों की मानें तो हल्दी के भाव में और बढ़त देखने को मिल सकती है.  

हल्दी हुई 19 हज़ार रुपए क्विंटल 

कुरुंदा गांव के रहने वाले किसान सदाशिव गवली ने पिछले साल 10 एकड़ में हल्दी कि फसल लगाई थी. इस साल उनको 19 हजार रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिला. 

अन्य मसालों में भी आयी तेजी 

अन्य मसालों के बढ़ते भाव को देखते हुए किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. बड़े पैमाने पर वे अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. जीरे के साथ-साथ ईसबगोल, सौंफ  के भाव भी इस बार इस बार आसमान छू रहे हैं। 

पुष्पा की तरह लाल चंदन से आप भी बन सकते हैं करोड़पति