जाने बेलपत्र के पौधे की सम्पूर्ण जानकारी

बेलपत्र का पेड़ जुलाई और अगस्त माह में लगाया जाता है। बेलपत्र पर लगने वाले फलो में बहुत से विटामिन,कैल्शियम और पोटैसियम पाया जाता है।

घर के उत्तर पश्चिम दिशा में बेलपत्र का पेड़ लगाना शुभ माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है बेलपत्र के पेड़ की पूजा सिर्फ मनुष्य ही नहीं भगवान् भी करते है।

– बेलपत्र को नवमी ,चतुर्थी ,अष्टमी ,अमावस्या ,संक्रांति काल और सोमवार को बेलपत्र तोडना अशुभ माना जाता है।

– हिन्दू धर्म में बेल के पेड़ का बहुत महत्व है। हिन्दू धर्म में बेल के पत्तों ,फलो ,और लकड़ियों का उपयोग पाठ पूजा में किया जाता है।

– बेल पत्र कैलेस्ट्रोल को कम करने में सहायक रहता है इसके सूखे पाउडर का इस्तेंमाल हम कैलेस्ट्रोल को कम करने के लिए कर सकते है।

– बेलपत्र में सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं , बेलपत्र के अर्क को सूजन वाली जगह पर लगाए ताकि सूजन कम हो जाये।

फार्मट्रैक 39 प्रोमैक्स ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स