किसान हल्दी की खेती से कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं ?

हल्दी एक ऐसी फसल है, जिसमें बहुत सारे औषधीय गुण विघमान हैं। यदि आप हल्दी की खेती करेंगे तो आपको इससे बंपर मुनाफा हांसिल हो सकता है।

भारत में हल्दी का कितना उत्पादन होता है ?

भारत विश्व में हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक है। आईसीएआर की रिपोर्ट की मानें तो विश्व में कुल हल्दी उत्पादन का 75% भाग भारत के तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तर-पूर्वी राज्यों में उगाया जाता है।

हल्दी की खेती करने की क्या विधि है ?

हल्दी एक उष्ण और आर्द्र जलवायु का पौधा है। पौधों के बेहतरीन विकास के लिए 1500 से 2250 मिमी वर्षा और 20-30 डिग्री सेल्सियस तापमान आवश्यक है।

हल्दी की बुवाई का समय क्या है ?

उत्तर भारत में अप्रैल के बीच से जुलाई के बीच तक जबकि दक्षिण भारत में फरवरी-अप्रैल में इसकी खेती प्रारंभ हो जाती है।

हल्दी की विभिन्न किस्में

भारत में हल्दी की 30 से ज्यादा किस्मों की खेती की जाती हैं। यह देश के 20 से ज्यादा राज्यों में उगाई जाती है।

Massey Ferguson 244  DYNATRACK ट्रैक्टर के बारे में जाने यहां