धनिया की खेती से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी

खेत की तैयारी

खेत की तैयारी के लिए खेत की पहली जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से तथा बाद में तीन से चार जुताई कल्टीवेटर या देशी हल से करते है। 

बुवाई का समय

मैदानी क्षेत्रो में अक्टूबर से नवम्बर में बुवाई की जाती हैI विधि में बुवाई लाइन से लाइन की दूरी 20 से 30 सेंटीमीटर तथा पौधे से पौधे की दूरी 10 से 15 सेंटीमीटर रखते हुए 3 से 5 सेंटीमीटर गहराई पर बुवाई करनी चाहिएI

सिंचाई प्रबंधन

पूरी फसल में 4 - 5 सिंचाई की आवश्यकता पड़ती हैI पहली सिंचाई बुवाई के 30 से 35 दिन बाद करनी चाहिएI दूसरी 60 से 70 दिन, तीसरी 80 से 90 दिन, चौथी 100 से 105 दिन एवं पांचवी 120 दिन बाद करनी चाहिएI

तुड़ाई

हरी पत्तियों की बड़ी सावधानी से तुड़ाई करनी चाहिए जिससे कि तना सुरक्षित रहे इस तरह दो बार पत्तियां तोड़नी चाहिए लेकिन कभी-कभी पूरा पौधा भी हरी पत्तियों के प्रयोग में लाते हैं बीज प्राप्त करने हेतु जब पौधे पर बीज पककर सूख जाये तभी कटाई की जाती है। 

लहसुन की खेती कैसे की जाती है?