EICHER 280 4WD बागवानी के लिए दमदार ट्रैक्टर है जाने इसकी बारे में यहां
EICHER 280 4WD ट्रैक्टर को कंपनी ने खास कर बागवानी के कार्यों के लिए बनाया है। इस ट्रैक्टर का निर्माण खास कर बागों के लिए हुआ है इस ट्रैक्टर से बागवानी वाले किसान बागों में हर प्रकार के कार्य कर सकते है।
इंजन की विशेषताएँ
EICHER 280 4WD के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में टाइप MVS3L2-T3CC10, वाटर कूल्ड इंजन दिया गया है। ट्रैक्टर के इंजन की पावर (HP range)19.12 kW (26 hp) है।
ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
– इस ट्रैक्टर में क्लच टाइप सिंगल आपको मिलता है।– इस ट्रैक्टर की फॉरवर्ड स्पीड24.89 किलोमीटर प्रति घंटे है।इस ट्रैक्टर में पीटीओ टाइप की बात करे तो Live, 6 स्प्लिनेड शाफ़्ट , Two-speed पीटीओ इस ट्रैक्टर में आपको मिलती है।
ट्रैक्टर की कीमत क्या है
EICHER 280 4WDट्रैक्टर की कीमत 3.80-4.25 लाख रूपए तक है। ट्रैक्टर की कीमत में कई स्थानों पर थोड़ा फरक भी देखने को मिलता है।
POWERTRAC EURO 50 PLUS POWERHOUSE में डीज़ल की हर बूँद से मिले ज्यादा ताकत