हम बात कर रहे हैं बाड़मेर जिला स्थित भीमडा गांव निवासी जेठाराम कोडेचा के बारे में. उन्होंने खेती करने का तरीका बदल दिया और बागवानी शुरू कर दी. वे साल 2016 से अनार की खेती कर रहे हैं. इससे उनकी किस्मत बदल गई.
कहाँ कहाँ हो रही है अनार की सप्लाई?
किसान जेठाराम कोडेचा द्वारा उपजाए गए अनार की सप्लाई दिल्ली, अहमदाबाद, कलकत्ता, बेंगलुरु और मुंबई ही नहीं बल्कि बंग्लादेश में भी हो रही है. इससे वे साल में लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
कर्जा लेकर किया था स्टार्टअप शुरू
साल 2016 में जेठाराम ने 15 लाख रुपये का कर्ज लेकर स्टार्टअप के तौर पर अनार की खेती शुरू की थी. इसके लिए उन्होंने महाराष्ट्र के नासिक से अनार की उन्नत किस्म के 4 हजार पौधे मंगवाए थे.
कितनी होती है कमाई?
जेठाराम की माने तो अनार की खेती शुरू करने के एक साल के बाद से कमाई होने लगी. वे कहते हैं कि अभी तक अनार बेचकर 80 लाख रुपये की कमाई कर चुके हैं.