इंजीनियरिंग छोड़ कर की लाल केले की खेती और कमाए लाखों

कहानी अभिजीत की

महाराष्ट्र के सोलपुर के रहने वाले अभिजीत ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई डीवाई पाटिल कॉलेज, पुणे से पूरी की है. 7-8 सालों में उन्होंने खेती में कई प्रयोग किए. फिर चार एकड़ जमीन पर लाल केला लगाने का फैसला किया. इसमें उन्हें बंपर मुनाफा हासिल हुआ. 

कितने एकड़ में की खेती 

अभीजीत फिलहाल लाल केले की खेती करते हैं. चार एकड़ में उन्होंने कुल 35 लाख रुपये की कमाई की है.

कौनसी साल में शुरू की खेती ?

2015 में उन्होंने खेती किसानी में अपना करियर बनाने की ठान ली. अगले 7-8 सालों में उन्होंने खेती में कई प्रयोग किए. दिसंबर 2020 में, पाटिल ने अपनी चार एकड़ जमीन पर लाल केला लगाने का फैसला किया. बंपर मुनाफे ने उनके इस फैसले को सही साबित कर दिया.

मार्केटिंग स्किल्स 

साल 2022 में जब उन्होंने अपनी फसल की कटाई की तो अपनी उपज को सामान्य बाजार में नहीं बेचने का फैसला किया. उन्होंने अपनी मार्केटिंग स्किल्स का प्रयोग किया। 

चार एकड़ में की 60 टन केले की पैदावार 

GNT के मुताबिक अभिजीत पाटिल के चार एकड़ खेत में 60 टन लाल केले की शानदार पैदावार हुई हैं. खर्च वगैरह निकालने के बाद भी उन्हें 35 लाख रुपये तक का मुनाफ हासिल हो गया है। 

क्या है लाल केले की कीमत

इसकी कीमत 50 रुपये किलो से 100 रुपये के आसपास पहुंचती है. इस केले का तना लाल रंग का होता है और पेड़ लंबा होता है. साथ ही इसका स्वाद काफी मीठा होता है.

इन सब्जियों की कीमत सुनकर उड़ जायेंगे आपके होश