गोबर से टाइल्स बनाकर किसान कर रहे हैं लाखों की कमाई
गर्मी में ये टाइल्स देंगी राहत
गर्मी के मौसम में ये गोबर वाली टाइल्स घर के लिए सबसे बेस्ट हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ये घर में लगने के बाद घर का तापमान 5 से 8 फीसदी तक कम कर देती हैं.
पशु पालकों के बीच बन रहा है ये बिजनेस
ये सिर्फ कल्पना नहीं है अब ऐसा होने लगा है. पशुपालकों के बीच अब ये एक बड़ा बिजनेस बन रहा है. दरअसल, बाजार में गोबर से बने टाइल्स आ गए हैं, जिनकी कीमत भी ज्यादा नहीं है और उनकी वजह से घर ठंडा भी रहता है.
घर को बनाते हैं सुन्दर
इन्हें लगाने पर आपके घर की सुंदरता भी नहीं खराब होती है. ये टाइल्स बाजार में ऑफ लाइन और ऑन लाइन दोनों माध्यमों से बिक रहे हैं.
पशु पालकों को कैसे हो रहा है फायदा?
बाजार में गोबर टाइल्स की मांग बढ़ने से इसे बनाने वाली कंपनियां ये जिन्हें ज्यादातर बड़े किसान चला रहे हैं, छोटे किसानों से अच्छी कीमत पर गोबर खरीद रहे हैं.
हातों से बनती हैं ये गोबर की टाइल्स
छत्तीसगढ़ में तो इसका अलग ही रूप देखने को मिलता है. यहां नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी योजना के तहत महिलाएं गोबर की टाइल्स बना रही हैं. हालांकि, यहां महिलाए ये टाइल्स हाथों से बनाती हैं.