केले की इस किस्म की खेती करके किसान कमा सकते हैं अच्छा मुनाफा
केले की जी-9 किस्म की क्या विशेषताएँ हैं?
इस किस्म की खास बात ये है कि केले की यह किस्म लंबी अवधि तक ख़राब नहीं होती है। इस किस्म के फल दूसरी किस्मों की तुलना में काफी स्वाद और मीठे होते है। केले की जी-9 किस्म में रोग लगने का खतरा भी काफी कम होता है।
जी-9 किस्म उगाने से कितना होगा मुनाफा?
जी-9 किस्म का एक पौधा 45 किलोग्राम तक फल उत्पादन करता है। इस वैरायटी के एक फल का वजन 190 - 300 ग्राम है। इस किस्म की खास बात यह है कि यह 9 माह में तैयार हो जाती है। इस किस्म को उगा कर किसान कम समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
केले की खेती पर कितनी दे रही है सरकार सब्सिडी
सरकार किसानों को राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत केले की खेती के लिए प्रेरित कर रही है जिससे की किसानों को फायदा हो सके। बिहार में केले की खेती पर सब्सिडी दी जा रही है।
केले की जी-9 किस्म पर सब्सिडी लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज
जो किसान इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने बहुत आवश्यक है --किसान का आधार कार्ड- जमीन की जमाबंदी की नक़ल बैंक पासबुक की कॉपी- आवेदक का मोबाईल नंबर
अब डेयरी फार्म खोलने पर मिलेगी 75 प्रतिशत सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में