सर्दियों में चमेली के पौधे पर नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये आसान तरीका
सर्दियों में चमेली का पौधा अक्सर फूल देना बंद कर देता है।
– चमेली को रोजाना 5-6 घंटे की सीधी धूप चाहिए।
– सर्दियों में गमले को ऐसी जगह रखें जहां अधिकतम धूप मिले।
–
मिश्रण:
बागवानी मिट्टी, कोकोपीट और जैविक खाद का उपयोग करें।
–
ड्रेनज:
मिट्टी में पानी ठहरने न दें।
– सर्दियों में पानी कम दें।
– मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने पर ही पानी डालें।
– अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं।
– महीने में एक बार जैविक खाद डालें।
–
फूलों के लिए:
पोटाश और फॉस्फोरस से भरपूर खाद का उपयोग करें।
ACE Company के इस ट्रैक्टर की खासियत जान किसान इसे खरीदने पर हो जाएंगे मजबूर
Click Here