VST MT ट्रैक्टर खरीद कर पाए दमदार टार्क और डीज़ल की बचत
अगर आप भी किसान है और 27 एचपी श्रेणी में नया ट्रैक्टर लेने की सोच रहे है तो VST MT 270 एक अच्छा विक्लप हो सकता है।
वीएसटी 4डब्ल्यूडी कॉम्पैक्ट ट्रैक्टरों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनीहै, जो वास्तविक कृषि मशीनीकरण और सटीक खेती में भी अग्रणी मानी जाती है।
VST कंपनी के बारे में
VST MT 270 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 27 HP का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। जिसमें आपको 3 सिलिंडर मिलते है। साथ ही इस ट्रैक्टर में पीटीओ की पावर 22 एचपी है।
VST MT 270 ट्रैक्टर की इंजन पावर
Transmission की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको Constant Mesh ट्रांसमिशन मिल जाता है जिससे की गियर्स बदलने में आसानी होती है।ट्रैक्टर में गियर्स की पोजीशन साइडमें मिलती है जिससे ट्रैक्टर में सीट के आगे space मिल जाता है। गियरबॉक्स में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स देखने को मिल जाते है।
VST MT 270 विराट ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
इस ट्रैक्टर की कीमत 4.21से 4.82 लाख रूपए तक है। इस ट्रैक्टर की कीमत किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गई है।