सरकार दे रही सोलर पंप पर 60 प्रतिशत की सब्सिडी जल्द करें आवेदन
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम योजना) का उद्देश्य देश में अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान करना है।
– 2 HP से 10 HP तक के सोलर पम्प पर उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को 60 प्रतिशत अनुदान दे रही है।
– 3 HP DC और AC सबमर्सिबल पंप की कीमत 2,32,721 रुपये है, जबकि किसानों को मात्र 88,088 रुपये और 87,178 रुपये देने होंगे।
– किसानों को "पहले आओ-पहले पाओ" के सिद्धांत पर 110 प्रतिशत तक जनपद की लक्ष्य सीमा से बुक करना होगा।
किसानों को योजना का लाभ उठाने के लिए agriculture.up.gov.in नामक विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।
Standard DI 355 - 55 HP श्रेणी में किसानों का सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर
Learn more