चने की खेती कैसे की जाती है?

भूमि की तैयारी हम किस प्रकार से करें ?

इसकी खेती के लिए भूमि की तैयारी पहली जुताई मिटटी पलटने वाले हल से 6 इंच गहरी दो जुताई होनी चाहिए, इसके पश्चात दो जुताई देशी हल अथवा कल्टीवेटर से करके पटा लगा कर खेत को तैयार कर लेनी चाहिएI

चने के बीज की बुवाई किस समय करें और किस तरह से करें?

इसमें दो तरह से किसान भाई इसकी खेती करते हैं, एक सिंचित व दूसरी असिंचित, असिंचित क्षेत्र में चने की बुवाई अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में कर देनी चाहिए। 

चने के बीज का बीजोपचार कब और कैसे करें?

चने की फसल में बीज जनित रोगों के बचाव के लिए बीज को 2 ग्राम थीरम या 3 ग्राम मैन्कोजेब या 4 ग्राम ट्राईकोडरमा से एक किलोग्राम बीज को बुवाई से पूर्व बीज शोधन करना अति आवश्यक है।

चने की फसल की कटाई का उपयुक्त समय क्या है?

चने की फलियाँ जब पक जाएं, तो फसल की कटाई कर लेना अति आवश्यक है, तथा कटाई के पश्चात फसल को सुखा कर मड़ाई करके बीजों  को निकालकर भण्डारण में कीटों से सुरक्षा के लिए एल्युमीनियम फास्फाईड की दो गोलियां प्रति मीट्रिक टन की दर से उसमे रखनी चाहिए। 

करौंदे की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखों रूपए का मुनाफा