बागबानी खेती का बढ़ रहा है रकबा
अब युवा पारंपरकि तरीके से नहीं, बल्कि मॉडर्न और वैज्ञानिक विधि से फार्मिंग कर रहे हैं. इससे उत्पादन तो बढ़ा ही है, साथ में लोगों की कमाई भी बढ़ गई है. खास बात यह है कि अब युवा धान-गेहूं की खेती करने के बजाए बागवानी में ज्यादा रुचि ले रहे हैं.