अगर किसान करेंगे इस फल की खेती तो हो जायेंगे मालामाल

बागबानी खेती का बढ़ रहा है रकबा

अब युवा पारंपरकि तरीके से नहीं, बल्कि मॉडर्न और वैज्ञानिक विधि से फार्मिंग कर रहे हैं. इससे उत्पादन तो बढ़ा ही है, साथ में लोगों की कमाई भी बढ़ गई है. खास बात यह है कि अब युवा धान-गेहूं की खेती करने के बजाए बागवानी में ज्यादा रुचि ले रहे हैं.

 बिजनेस की तरह हो रही है खेती 

अब युवा किसान आम, लीची, मशरूम, भिंडी लौकी, ड्रैगन फ्रूट और स्ट्रॉबेरी सहित कई विदेशी फल और सब्जियों की भी खेती कर रहे हैं. यही वजह है कि खेती अब बिजनेस की तरह हो गई है.

1000 रुपए किलो बिकता है ये फल 

देश के कई इलाकों में किसानों ने अमेरिकन ब्लूबेरी की खेती शुरू भी कर दी है. इससे उनको अच्छा मुनाफा हो रहा है. क्योंकि ब्लूबेरी बहुत ही महंगा बिकने वाला फ्रूट है. यह 1,000 रुपये किलो बिकता है. अमेरिकन ब्लूबेरी को सुपरफूड माना जाता है.

इस फल का उत्पादन 10 साल तक कर सकते हैं 

ब्लूबेरी की खासियत है कि इसकी हर साल खेती नहीं करनी पड़ती है. अगर आप इसकी एक बार बुवाई करते हैं, तो उससे 10 साल तक ब्लूबेरी का उत्पादन कर सकते हैं. 

ब्लूबेरी को बेचकर किसान कर सकते हैं तगड़ी कमाई 

आप एक एकड़ में ब्लूबेरी के 3000 प्लांट लगा सकते हैं. एक पौधे से 2 किलो तक ब्लूबेरी का फल तोड़ा जा सकता है. जबकि आप मार्केट में ब्लूबेरी को 1000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेच सकते हैं. इस तरह एक साल में 6000 किलो ब्लूबेरी बेचकर आप 60 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.

Health Benefits of Beetroot