कटहल का पौधा यदि आप लगाने की सोच रहे है ,तो सबसे पहले कटहल के पके हुए फल को ले। पके हुए फल में से बीजो को निकाल ले। कटहल की बुवाई के लिए उपजाऊ मिट्टी का चयन करें।
कटहल के पेड़ में खाद और उर्वरक
कटहल के पेड़ में प्रत्येक वर्ष फल लगता है। पेड़ की अच्छी उर्वरकता और उत्पादकता के लिए उसमे समय समय पर खाद लगाना चाहिए ।
कटहल की खेती के लिए उपयुक्त मिट्टी और जलवायु
कटहल की खेती किसी भी प्रकार की मिट्टी में की जा सकती है, लेकिन बलुई और दोमट मिट्टी को इसके लिए ज्यादा उपयुक्त माना गया है।
कटहल की कुछ उन्नत किस्मे इस प्रकार है
रसदार ,खजवा ,सिंगापुरी , गुलाबी और रुद्राक्षी आदि कटहल की किस्मे है। ज्यादातर कटहल का उत्पादन बीज से ही किया जाता है। एक ही प्रकार के बीज से की गयी खेती में अलग अलग प्रकार के अंतर देखने को मिलते है।
4087 CC इंजन के साथ आता है सोनालिका कंपनी का ये ट्रैक्टर, जानिए यहां