जानिए कैसा होने वाला है खेती में मिनी ट्रैक्टर्स का भविष्य ?
क्यों बढ़ेगा मिनी ट्रैक्टर का मार्केट?
का मानना है कि 2024 के बाद और 2026 आते आते ट्रैक्टर इंडस्ट्री में बड़े बदलाव होंगे और भविष्य में बस दो केटेगरी पूरा मार्केट शेयर अपने नाम करेंगे जिसमें पहला है 25HP से कम पावर वाले ट्रैक्टर यानी मिनी ट्रैक्टर्स.
मिनी ट्रैक्टर में पॉपुलर हैं 3 केटेगरी
पहली केटेगरी में 20 HP से कम पावर वाले ट्रैक्टर होते हैं, इनमें जनरली 1 सिलेंडर का इंजन होता है और 2 व्हील ड्राइव होता है, कीमत 3 लाख रुपये तक होती है.
मिनी ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव(20-30HP)
आने वाले टाइम में 4 व्हील ड्राइव मिनी ट्रैक्टर का उपयोग सबसे ज्यादा बढ़ेगा. ये बेहद स्पेशलाइज्ड ट्रैक्टर हैं जो लाइट वेट हैं, बेहद छोटे साइज के हैं जिसमें इनकी लंबाई सिर्फ 3 फुट तक की है और ये 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आते हैं.
मिनी ट्रैक्टर के फीचर्स
– 25 केटेगरी के ट्रैक्टर मिनी होते हैं. हालांकि कुछ ट्रैक्टर 18HP से कम पावर में भी होते हैं लेकिन ज्यादातर 18 से 28HP सेगमेंट में हैं.– मिनी ट्रैक्टर का साइज भले ही छोटा होता है लेकिन इंजन में काफी दम होता है. मिनी ट्रैक्टर में 1000CC से लेकर 1500 CC का इंजन होता है.