मानसून के मौसम में लगाए जा सकते है नींबू के पौधे, ऐसे करे खेती
नींबू के पौधे एक बार अच्छी तरह विकसित हो जाने के बाद कई सालों तक उत्पादन देते हैं, जिससे यह कम लागत में ज्यादा मुनाफा देने वाली फसलों में से एक बन जाती है।
– नींबू का पौधा झाड़ी की तरह होता है, जिसमें कम शाखाएं होती हैं और उन पर छोटे-छोटे कांटे होते हैं।
– नींबू की खेती के लिए सबसे अच्छी मिट्टी बलुई दोमट मानी जाती है।
– मैदानी इलाकों में खेतों की अच्छी तरह जुताई करनी चाहिए और खेत को समतल बनाना चाहिए ताकि जल जमाव न हो।
– नींबू के पौधों कों खेत में लगाने के बाद गोबर की खाद देनी होती है। पहले साल गोबर की खाद प्रति पौधे के हिसाब से 5 किलो देनी चाहिये।
Tractor lena ho toh tractobird se...
ट्रैक्टर और ऑफर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें