MF 30 DI Orchard प्लस ट्रैक्टर करेगा बागवानी के कार्य आसान

मैसी फर्ग्यूसन कंपनी के ट्रैक्टर भारत में बहुत पसंद किये जाते हैं। कंपनी के ट्रैक्टर किसानों की सम्पूर्ण जरूरतों को पूरा करते हैं इसलिए इस कंपनी के ट्रैक्टर किसानों के बीच बहुत मशहूर है।

ट्रैक्टर इंजन पावर

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करें तो इस ट्रैक्टर में कंपनी ने 17.9 kW (30 hp range) का इंजन प्रदान किया है। इसी के साथ इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी 2 सिलिंडर्स देती है और ट्रैक्टर की क्यूबिक कैपेसिटी 1670 cc है ट्रैक्टर में फ्यूल इंजेक्शन पंप Inline का दिया गया है।

ट्रैक्टर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

इस ट्रैक्टर में आपको ड्यूल Clutch टाइप मिलता है। जिससे की आसानी से गियर्स बदले जा सकते है। इस ट्रैक्टर में गियर्स की बात करें तो इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिलते है। 

MF 30 DI Orchard प्लस ट्रैक्टर की कीमत 

इस ट्रैक्टर की कीमत कंपनी ने किसानों के बजट के हिसाब से निर्धारित की है। ट्रैक्टर की कीमत की हम बात करें तो इस ट्रैक्टर की कीमत 5.40-5.72 लाख रूपए तक है।

2365 सीसी के शक्तिशाली इंजन के साथ आता है, न्यू हॉलैंड 3032 एनएक्स