सीमांत किसानों के लिए PREET 3049 बहुत अच्छा विक्लप
PREET 3049 एक 30 एचपी का ट्रैक्टर है जो की शक्तिशाली इंजन के साथ में आता है। इस लेख में हम आपको इस ट्रैक्टर के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे।
PREET 3049 ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको 30 एचपी का शक्तिशाली इंजन मिल जाता है। ट्रैक्टर के इंजन को कंपनी ने इस तरीके से बनाया है जिससे की लंबे समय तक कार्य करने के बाद भी ट्रैक्टर का इंजन गर्म नहीं होता है।
PREET 3049 इंजन पावर क्या है?
PREET 3049 ट्रैक्टर में कंपनी ने हैवी ड्यूटी ड्राई टाइप सिंगल क्लच प्रदान किया है जिससे की ट्रैक्टर के गियर्स को आसनी से आप बदल सकते है।
PREET 3049 ट्रैक्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
PREET 3049 ट्रैक्टर की 5.60-5.90 लाख रूपए है जो की भारत के किसानों के बजट के आधार पर निर्धारित की गयी है।
PREET 3049 ट्रैक्टर की कीमत क्या है?
TRAKSTAR 550 ट्रैक्टर के बारे में जाने सम्पूर्ण विवरण