ट्रैक्टर के क्लच टाइप की बात करे तो इस ट्रैक्टर में कंपनी हैवी ड्यूटी ड्राई टाइप ड्यूल क्लच प्रदान करती है। ट्रैक्टर में क्लच बहुत ही स्मूथ दिया गया है, स्मूथ क्लच होने से चालक को गियर्स बदलते समय क्लच पर ज्यादा दवाब नहीं डालना पड़ता है।
Solis 6024 Sफीचर्स, स्पेसिफिकेशन के बारे में ?