MBA पास करके शुरू किया कड़कनाथ मुर्गे का बिजनेस अब कमा रहे हैं लाखों
पढ़े लिखे युवा भी कर रहे हैं ये बिजनेस
अब पढ़े- लिखे युवा भी मुर्गी और मछली पालन के बिजनेस में हाथ आजमा रहे हैं. इससे उन युवाओं की कमाई भी बढ़ गई है. वे अब पहले के मुकाबले खुशहाल जिन्दगी जी रहे हैं.
ऐसे शुरू किया कड़कनाथ मुर्गे का पालन
इसका मांस इतना महंगा बिकता है. लेकिन, कड़कनाथ मुर्गे को जब जीआई टैग मिला,तो यह चर्चा में आ गया. इसके बाध मार्केट में इसकी डिमांड बढ़ने लगी. ऐसे में उन्होंने कड़कनाथ मुर्गे का पालन शुरू कर दिया.
कितने दिन में तैयार हो जाते हैं ये मुर्गे?
गौतम ने बताया कि मुर्गी पालन करने के लिए उन्होंने मध्यप्रदेश से कड़कनाथ मुर्गे का चूजा मंगवाया था. तब एक चूजा 55 रुपये में आया था. खास बात यह है कि कड़कनाथ मुर्गा 35 से 40 दिन में तैयार हो जाता है.
कड़कनाथ मुर्गे से कमा रहे हैं लाखों
अभी कड़कनाथ मुर्गा और बटेर के पालन से कुमार गौतम अच्छी कमाई कर रहे हैं. वे साल में लाखों रुपये कमा रहे हैं. आने वाले दिनों में वे इस व्यापास को आर बड़ा करने का प्लान बना रहे हैं.
मत्स्यपालन के लिए आर्टिफिशियल पौंड बनाने के लिए सरकार दे रहीं सब्सि