रेज्ड बेड प्लांटर से मुंग की बुवाई करने पर मिलेगी 40,000 रुपए की सब्सिडी
किसान भाइयों जैसे की आप जानते ही हो रबी की फसलों की लगभग कटाई हो चुकी है। इस समय खेत खली है किसान रबी की फसल की बुवाई के लिए भूमि की तैयारी कर रहे है।
इस विधि से बुआवि करने पर किसानों का मजदूरी का खर्च भी काम होता है क्युकी यहां पर मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जिससे की समय पर बुवाई का भी कार्य पूरा हो जाता है।
रेज्ड बेड विधि से मुंग की बुवाई करने पर होगा अच्छा लाभ
किसानों की सहायता करने के लिए सरकार ने घोषणा की है की रेज्ड बेड प्लांटर मशीन लेनेपर किसानों को सब्सिडी दे जाएगी।
रेज्ड बेड प्लांटर मशीन की खरीद पर कितनी मिलेगी सब्सिडी
रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत लगभग 80,000 रुपए से लेकर 1,00,000 रुपए तक होती है। इस पर राज्य सरकार की और से 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जा रही है।
रेज्ड बेड प्लांटर की कीमत क्या है?
आधार कार्डपेन कार्डबैंक खाता विवरणबैंक खाता विवरणआय प्रमाण पत्रजाति प्रमाण-पत्रखेत की जमीन के कागजआवेदक का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरट्रैक्टर की आरसी
रेज्ड बेड प्लांटर सब्सिड़ी योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए केवल बिहार राज्य के किसान ही आवेदन कर सकते है। बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही कृषि यंत्रीकरण योजना में आवेदन करके सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं।
रेज्ड बेड प्लांटर पर सब्सिड़ी पाने के लिए आवेदन प्रक्रिया