किसानों की उन्नत खेती के लिए बेहतर है स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर

किसानों की खेती को उन्नत बनाने के लिए स्वराज ने बाजार में स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर लांच किया है।

स्वराज का यह ट्रैक्टर 3 सिलिंडर के साथ 50 एचपी की श्रेणी  में आने वाला ट्रैक्टर है।  ट्रैक्टर का इंजन सभी कृषि कार्यों के लिए सहायक है।

स्वराज के 744 एक्सटी ट्रैक्टर में मल्टी प्लेट आयल एमर्जड ब्रेक है ,जो ट्रैक्टर की ब्रेकिंग क्षमता को बनाये रखता है।

बाजार में स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत सभी किसानों के लिए समान है। ट्रैक्टर की कीमत  6.98-7.50 के बीच में है।

कृषि विभाग और नाबार्ड के बीच हुआ समझौता, किसानों को कृषि ऋण में मिलेगा फायदा