भाव बढ़ने की वजह से टमाटर हुए और भी ज्यादा लाल

दो दिनों में आया उछाल

इस वक्त टमाटर की कीमत 80 से 100 रुपये किलो के बीच है. सबसे बड़ी बात कि  टमाटर की कीमत में बीते दो दिनों में इतना उछाल आया है.

भाव बढ़ने का क्या है कारण?

कृषि विशेषज्ञों की मानें तो टमाटर की कीमत बढ़ने के पीछे देश के अधिकांश हिस्सों में उच्च तापमान, कम उत्पादन और देरी से हुई बारिश है.

कहाँ से आ रहे हैं ये टमाटर?

उत्तर भारत के कारोबारी इस वक्त बेंगलुरु से टमाटर मंगा रहे हैं. क्योंकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के खेतों से टमाटर की फसल उस तरह से नहीं निकल रही है

 सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाले राज्य

सबसे ज्यादा टमाटरों के उत्पादन की बात करें तो देश में कुल 7 ऐसे राज्य हैं जहां से पूरे देश का 75 फीसदी टमाटर होता है. राज्यों की बात करें तो इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात और पश्चिम बंगाल हैं.

किस प्रदेश में होता है सबसे ज्यादा उत्पादन?

एग्रीकल्चर स्टेट बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल उत्पादित होने वाले टमाटरों में आंध्र प्रदेश अकेले 17.9% प्रतिशत का उत्पादन करता है जो बहुत बड़ी बात है.

ऐसे करेंगे नींबू की खेती तो हो जायेंगे मालामाल