भारत के किसानों के लिए टॉप 5 ट्रैक्टर जो कर देंगे आपकी खेती के कार्य को आसान

MF 30 DI Orchard Plus ट्रैक्टर की इंजन पावर 30 HP श्रेणी है, इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने 2 सिलिन्डर दिए है और इसके इंजन की Cubic Capacity1670 cc दी गयी है।

मैसी फर्ग्यूसन MF 30 DI Orchard Plus

इस ट्रैक्टर के इंजन की बात करे तो इस ट्रैक्टर में आपको  39  hp श्रेणी का इंजन मिलता है। ट्रैक्टर के इंजन की cubic कैपेसिटी 2500  cc है। New Holland 4010 ट्रैक्टर के इंजन में आपको 3 सिलेंडर मिलते है। ट्रैक्टर का इंजन 2000 आरपीएम जरनेट करता है।

New Holland 4010

Eicher 280 4WD ट्रैक्टर में वाटर कूल्ड इंजन है। 19.12 kW (26 HP) ट्रेक्टर इंजन की क्षमता है। ट्रैक्टर के इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 1290 सीसी है और इसमें दो सिलेंडर हैं। इंजन में फ्यूल इंजेक्शन पंप सीधे लगाया गया है।

Eicher 280 4WD

सोनालीका DI 60 Sikander DLX TP एक कस्टमाइज़्ड ट्रैक्टर है जो शक्तिशाली 4 सिलेंडर इंजन से लैस है, DI 60 Sikander DLX TP 1900 रेटेड RPM पर उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्पादकता प्रदान करता है।

सोनालीका DI 60 SIKANDER DLX TP

फार्मट्रेक का ये ट्रैक्टर आता है 55  hp शक्तिशाली इंजन के साथ , जो की बिना टर्बो के साथ आता है। इस ट्रैक्टर के इंजन में कंपनी ने तीन सिलेंडर प्रदान किये है। फार्मट्रैक 60 पॉवरमैक्स ट्रैक्टर शक्तिशाली 3514 cc इंजन के साथ 240 एनएम के पीक टॉर्क के साथ आता है।

Farmtrac 60 PowerMaxx T20

Tractor lena ho toh tractobird se...

ट्रैक्टर और ऑफर्स की जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें