स्वराज कंपनी के टॉप 5 ट्रैक्टर्स कौन से है, जानिए यहां

स्वराज 855

किसानों ये ट्रैक्टर आज कल बहुत पसंद किया जा रहा है। किसानों के पिच ये ट्रैक्टर बहुत लोकप्रिय बना हुआ है। इस ट्रैक्टर की पावर की बात करे तो ये ट्रैक्टर 52 hp की इंजन पावर के साथ आता है।

स्वराज 744

ट्रैक्टर की पीटीओ पावर की बात करे तो स्वराज 744 fe ट्रैक्टर में आपको 41.8 HP का पीटीओ मिलता है। जिससे की आप हर प्रकार के पीटीओ से चलने वाले यंत्र को चला सकता है।

स्वराज 742 XT

स्वराज 742 एक्सटी एक 45 एचपी ट्रैक्टर है जिसमें 3-सिलेंडर, 3307 सीसी का इंजन है, जो 2000 आरपीएम जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में आपको 8 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड के गियर्स मिल जाते है।

स्वराज 963 एफई

स्वराज 963 एफई ट्रैक्टर में 60 एचपी का शक्तिशाली इंजन है जिसमें 3 सिलेंडर है। इसके इंजन की क्यूबिक कैपेसिटी 3478 सीसी है। यह इंजन उच्च प्रदर्शन देने के लिए 2100 आरपीएम जेनरेट करता है।

स्वराज टारगेट 630

स्वराज टारगेट 630 29 एचपी इंजन के साथ आता है जो की बहुत अच्छी माइलेज प्रदान करता है। यह स्वराज 630 शक्तिशाली ट्रैक्टरों में से एक है।

शक्तिशाली इंजन के साथ आता है New Holland Excel 6010 ट्रैक्टर