जीरे की खेती करके आप भी कमा सकते हैं लाखो रूपये ,जानिए कैसे
जीरा बोने से पहले खरपतवार निकाल देना चाहिए
जीरे की खेती के लिए दोमट और हल्की मिट्टी अच्छी है ,जीरे की खेती इस तरह की मिट्टी में आसानी से की जा सकती है। खेत में जीरा बोने से पहले खरपतवारों को बाहर निकालकर साफ करना चाहिए।
जीरे की फसल को पकने में कितना समय लगता है ?
जीरे की आर जेड-19 किस्म 120-125 दिन में पककर तैयार हो जाती है। आर जेड- 209 किस्म 120-125 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
गुजरात और राजस्थान में जीरा उत्पादन
देश का 80 प्रतिशत से अधिक जीरा गुजरात और राजस्थान में लगया जाता है. राजस्थान में देश के कुल जीरे के उत्पादन का लगभग 28 प्रतिशत उत्पादन किया जाता है.
जीरे की खेती से कमाई
जीरे का भाव 200 रुपये प्रति किलो लिया जाए तो 80 से 90 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर लाभ प्राप्त किया जा सकता है. ऐसे में अगर 5 एकड़ की खेती में जीरा उगाया जाए तो 4 से साढ़े चार लाख रुपये तक की आमदनी की जा सकती है.